मिरर मीडिया : हीरापुर स्थित अग्रेसन भवन में धनबाद पार्क मार्केट चैंबर ऑफ कॉमर्स का गुरुवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें चेम्बर के पदाधिकारियों के साथ हीरापुर के व्यपारियो ने भाग लिया।
बैठक में साल भर के कार्यों की समीक्षा की गई। एक वर्ष में चैंबर के आय और व्यय की जानकारी भी दी गई। वहीं बैठक में कई सदस्यों ने पार्क मार्केट के समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया।
वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए अध्यक्ष संजय कुमार चौरसिया ने बताया की आम सभा में सबसे पहले सभी सदस्यों को कार्यकाल का लेखा जोखा बताया गया। नए सत्र के चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई।
दुकानदारों को हो रही समस्या को लेकर चेंबर अपने स्तर से समाधान करने का प्रयास कर रही है साथ ही निगम से भी वार्ता कर रही है। मार्केट में सफाई, स्ट्रीट लाइट और शौचालय की समस्या का जल्द ही निदान किया जायेगा।