जमशेडपुर। अरका जैन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ फार्मेसी द्वारा संचालित क्लब भेषजम व एनएसएस द्वारा शनिवार को बिस्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क में सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने प्ले कार्ड्स पर सड़क सुरक्षा संबधित स्लोगन लिख कर, सड़क सुरक्षा की नियमावली की पर्चियां लोगों में बांटी और लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर रहने के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम में राज्य फार्मेसी कौंसिल के अध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर थे, जिन्होंने स्कूल ऑफ़ फार्मेसी के डीन डॉ ज्योतिर्मय साहू, एनएसएस कोऑर्डिनेटर पारस नाथ मिश्र, प्रोग्राम अफसर राजीव सिन्हा, डॉ मनोज पाठक, बायोटेक्नोलॉजी के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ संतोष सिंह के साथ हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौक पर 50 छात्रों और शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम में अपना वक्तव्य रखते हुए अनिल सिंह ने कहा कि ड्राइव करने से पहले हमें यह सोचना जरूरी है कि स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे। इस कार्यक्रम में बाइक सवारों को हेलमेट पहनने की और कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

