एसडीएम आवास के समीप स्कूल हुआ अतिक्रमण का शिकार
हमारे स्कूल से अतिक्रमण कब हटाईगा सर,हमे भी दीजिए पढ़ने का मौका
उपायुक्त के निर्देश के वावजूद अतिक्रमण मुक्त कराने में अधिकारी अक्षम
रोजाना होता है दीदार वावजूद साहब नही कर रहे कार्यवाई
मिरर मीडिया : शहर में सड़क पर अवैध दुकानदारों से कब्जा मुक्त कराने को लेकर निगम द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है बावजूद हटिया में एसडीएम आवास के पास स्थित मध्य विद्यालय के पास से अभी तक निगम द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जा सके। आलम यर है कि स्कूल के चारदीवारी के चारों ओर अतिक्रमण कर लिया गया है यहां तक की स्कूल के पीछे की खिड़की तक अतिक्रमण से ढक गई है ऐसे में शिक्षा का माहौल तो खराब हो ही रहा है छात्र भी अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं।
विदित रहे कि हाल ही में उपायुक्त ने अंचल अधिकारी और एसडीएम को जांच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए थे बावजूद स्कूल की चारदीवारी से अभी तक अतिक्रमण हटाने में अधिकारी अक्षम साबित हो रहे हैं रोजाना एसडीएम का अवैध अतिक्रमण से आंखें चार भी होती है। हालंकि कई जगहों पर निगम ने कार्यवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण भी हटाए है मगर स्कूल की चारदीवारी पर हुए अतिक्रमण को अब तक नहीं हटा पा रहे हैं
शहर में जिस जगह से अतिक्रमण हटाया गया वहां फिर से दुकानें सज गई है हम बात कर रहे हीरापुर हटिया कि जहां पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चले थे लेकिन फिर से वहां पर दुकानें सज गई हैं। अब एसडीएम आवास के पास अतिक्रमण से घिरे हीरापुर हटिया स्कूल को जिला प्रशासन कब कब्जा मुक्त करा पाती है और शिक्षा के मंदिर में शिक्षा के वातावरण को स्वच्छ रखने में कब सफल हो पाती है यह देखने वाली बात होगी।