डिजिटल डेस्क/कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर पुलिस स्टेशन ने बैरकपुर संगठनात्मक जिला बीजेपी की युवा शाखा के अध्यक्ष बिमलेश तिवारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह कार्रवाई नवंबर 2022 में कांचरापाड़ा कॉलेज चौराहे पर हुए एक विरोध प्रदर्शन से जुड़ी है, जिसमें बीजेपी युवा विंग ने तत्कालीन राज्य मंत्री अखिल गिरि की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के खिलाफ टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी ने पुलिस पर बल प्रयोग का आरोप लगाया, जबकि पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर हमले का जवाबी आरोप लगाया। बीजपुर थाने ने तिवारी सहित आठ लोगों के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस पर हमला, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया था।
तिवारी को पहले बैरकपुर कोर्ट से जमानत मिली थी, लेकिन तीन साल बाद चार्जशीट दाखिल होने के बाद अचानक वारंट जारी हुआ। बीजेपी ने इसे तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक निर्देश पर की गई कार्रवाई करार दिया, जिसका मकसद 2026 विधानसभा चुनावों से पहले विपक्षी नेताओं को फंसाना है। तिवारी ने इसे सुनियोजित साजिश बताया। वहीं, कांचरापाड़ा शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तालुकदार ने राजनीतिक मंशा से इनकार करते हुए इसे कानूनी मामला बताया। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि पुराने मामलों को चुनाव से पहले उठाना बंगाल की राजनीति का हिस्सा है।