जमशेदपुर : आदित्यपुर पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी गोपाल दास उर्फ चौड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपी आदित्यपुर क्षेत्र के मोती नगर रोड नंबर 2 निवासी धनंजय कुमार के घर के अंदर से चोरी कर फरार था। आरोपी ने 27 जुलाई को चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसका मामला आदित्यपुर पुलिस थाने में दर्ज है। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में गुड्डू कुमार सिंह उर्फ एलियन अजय कुमार सिंह, लव माझी उर्फ रेपो और मुकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के क्रम में ही गोपाल दास उर्फ चौड़ा का नाम सामने आया और पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल रही। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।