बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह 7 महीने बाद जेल से बाहर आ चुके हैं। जेल से बाहर आते ही अनंत सिंह ने सियासत में अपनी दूसरी पारी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा-चुनाव है, तो चुनाव लड़ेंगे। नीतीश जी की पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। नीतीश जी अभी 25 साल और रहेंगे। अनंत सिंह ने ये भी दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए को बिहार में 228 सीटें मिलेंगी, जबकि विपक्ष महज 15 सीटों पर सिमट कर रह जाएगा।

अनंत सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। अनंत सिंह ने कहा कि वह जेडीयू की टिकट पर मोकामा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पूर्व विधायक ने कहा कि जल्द ही इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जाकर बात करेंगे। जेडीयू हमको टिकट देगा। अनंत सिंह ने कहा कि लोगों की मदद पहले की तरह करते रहेंगे, चाहे मुझे डेली जेल जाना पड़े, जो हम करते हैं करते रहेंगे। गरीब को किसी को परेशान नहीं करने देंगे।
नीतीश की तारीफ
बाहुबली नेता ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा, नीतीश से बेहतर मुख्यमंत्री न कभी हुआ है, न आगे होगा। नीतीश जी कौन चीज नहीं कर दिए, कौन चीज बचल है, जनता का। रोड लाइन, बिजली, खाना, पानी बचा कौन चीज है। विरोधी क्या बोलेगा। विरोधी कभी अच्छा बात बोलता है। अभी 25 साल लगातार रहेंगे नीतीश कुमार।
तेजस्वी को लेकर कही बड़ी बात
वहीं तेजस्वी को लेकर उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव इस जन्म में मुख्यमंत्री बनने वाले नहीं हैं, अगला जन्म आ जाए तब शायद बन पाएं।
मंगलवार को मिली थी जमानत
ध्यान रहे कि इससे पूर्व पटना हाई कोर्ट ने आज मंगलवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह को जमानत दे दी है। अनंत सिंह को पंचमहला थाना कांड संख्या 5/2025 में जमानत मिली है। यह सोनू-मोनू फायरिंग केस है।सोनू की मां ने पंचमहला थाने में अनंत सिंह के खिलाफ एफआई दर्ज कराई थी। इस मामले में अनंत सिंह जेल में थे। पटना हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अनंत सिंह जेल से बाहर आए हैं।