जमशेदपुर : टाटा स्टील के संस्थापक जे एन टाटा की 185वीं जयंती को लेकर जमशेदपुर जगमगा रहा है। शहर विशेष रोशनी में सराबोर है। लौहनगरी जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसारवानजी के 3 मार्च को स्थापना दिवस के अवसर पर जुबली पार्क में लगे विद्युत सज्जा लाइटिंग का शनिवार को टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने स्विच दबाकर उद्घाटन किया। इस मौके पर टाटा कंपनी के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। जुबली पार्क में लगे इलेक्ट्रिक सज्जा लाइटिंग जैसे ही स्विच ऑन किया गया तो पूरा जमशेदपुर शहर जगमगा उठा। जुबली पार्क समेत पूरे जमशेदपुर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

जमशेदपुर शहर के लोग इस रंग बिरंगी रौशनी का आनंद ले रहे हैं। यही वजह है कि शाम में लोगों की चहलकदमी सड़कों पर बढ़ गई है। इस रंग बिरंगी रौशनी और शानदार सजावट ने शहर को बेहद खूबसूरत बना दिया है। लोग मोबाइल में तस्वीर भी कैद कर रहे हैं। इस बार शहर के चौक चौराहों के साथ-साथ कई बिल्डिंगों की विशेष लाइटिंग की गई है। संस्थापक दिवस के अवसर पर जमशेदपुर शहर में टाटा स्टील की ओर से 2 से 5 मार्च तक विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की है। इसको लेकर जुबली पार्क में आकर्षक लाइटिंग की गई है।
