HomeUncategorizedहेमंत सरकार में जैसा काम - वैसा दाम : बाबूलाल मरांडी ने...

हेमंत सरकार में जैसा काम – वैसा दाम : बाबूलाल मरांडी ने कहा ग्राम पंचायत स्तर से लेकर सचिवालय तक “चढ़ावा” संस्कृति ने राज्य का कर दिया सत्यानाश

मिरर मीडिया : भ्रष्टाचार पर बोलते हुए झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को फिर से घेरा है। उन्होंने हेमंत सरकार में विभागीय कार्य कराने के लिए विभागीय कर्मचारी को बिना चढ़ावा के अप्रूव नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि झारखंड में ग्राम पंचायत स्तर से लेकर सचिवालय तक “चढ़ावा” संस्कृति ने राज्य का सत्यानाश कर दिया है। गरीब लोगों को सामान्य दस्तावेज बनवाने के लिए भी “चढ़ावा” देना पड़ता है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि

झारखंड में भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हो गईं हैं। ग्राम पंचायत स्तर से लेकर सचिवालय तक “चढ़ावा” संस्कृति ने राज्य का सत्यानाश कर दिया है। गरीब लोगों को सामान्य दस्तावेज बनवाने के लिए भी “चढ़ावा” देना पड़ता है, तभी विभागीय कर्मचारी उसे अप्रूव करता है।

सोचिए, बड़े कामों के लिए क्या और कितना तक “चढ़ावा” देना पड़ता होगा?

हेमंत सरकार में जैसा काम – वैसा दाम।

गौरतलब है कि बाबूलाल मरांडी अभी झारखंड में संकल्प यात्रा में निकले हैं। 40 दिन के इस संकल्प यात्रा में वे प्रत्येक दिन दो विधानसभा क्षेत्र से गुजरेँगे जबकि इस दौरान वे जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular