असानी चक्रवात – इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
1 min read
मिरर मीडिया : बंगाल की खाड़ी में उठा ‘असानी’ चक्रवात को लेकर भारतीय मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोन के चलते 10-13 मई के तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग ने इन राज्यों में अलर्ट जारी किया है. इससे पहले आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि 9 से लेकर 12 मई तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में बारिश की संभावना है और येलो अलर्ट जारी किया था।
एक रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आगामी तीन दिनों में बारिश की संभावना है। जबकि स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा,मेघालय, नागालैंड , असम, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, केरल, दक्षिण कर्नाटक, रायलसीमा और तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार हैं।