निगम की मनमानी : हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर की नीलामी
मिरर मीडिया : लगभग 50 वर्ष पुरानी हीरापुर स्थित पार्क को अब पार्किंग स्थल बना दिया गया है। आपको बता दें कि राजस्व बढ़ाने की होड़ में हाईकोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए धनबाद नगर निगम ने 15 लाख में पार्क की नीलामी कर उसे पार्किंग के लिए सौंपकर पार्किंग बना दिया है। आपको बता दें कि इस सन्दर्भ में निर्मल मुख़र्जी के मुताबिक तत्कालीन बिहार सरकार ने 23 फ़रवरी 1946 को उस समय के नगर निकाय को 1 रूपये के किराये पर ये जमीन इस शर्त पर सुपुर्द की कि 4 एकड़ 82 डिसमिल जमीन का उपयोग केवल बच्चों, महिलाओं और खेल के लिए किया जाएगा जबकि किसी अन्य गतिविधि के लिए इसका उपयोग नहीं किया जाएगा।
इसके विपरीत नगर निगम ने वर्ष 2004 में भी पार्क पर अन्य निर्माण की कोशिश की थी जिसकी शिकायत पर झारखंड हाईकोर्ट ने रोक लगा दी और निगम द्वारा पार्क के अलावा अन्य किसी और कार्य पर मनाही कर दी थी। पर धनबाद नगर निगम ने मनमानी तरीके से न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए 15 लाख में इसकी नीलामी कर दी। जबकि ठेका नगर निगम के ही निवर्तमान वार्ड पार्षद के रिश्तेदार को दे दिया गया।
वहीं नगर निगम के इस कार्रवाई पर स्थानीय में काफ़ी आक्रोश भी देखा गया है जिसका वे विरोध भी कर रहें है। इस संदर्भ में लोगों का कहना है कि वे बचपन से इस पार्क को देखते आ रहें है और एक अच्छा वक्त इस पार्क में बिताया है पर निगम ने इसके साथ अन्याय करते हुए बच्चों से मुस्कान छीन ली और पार्क को पार्किंग में तब्दील कर दिया है। लोगों ने बताया कि इस पार्क में धनबाद सहित गोमो, पुटकी और भी कई क्षेत्रों से बच्चें खेलने के लिए आते हैं जिसपर अब नगर निगम ने पहरा लगाने का काम किया है।