Homeधनबादनाम बड़े और दर्शन छोटे : हीरापुर में मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है...

नाम बड़े और दर्शन छोटे : हीरापुर में मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं : गाड़ी खड़ी करनी है तो सड़क है ना!

मिरर मीडिया : यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की धनबाद नगर निगम के मनमाने रवैये और अव्यवस्था के कारण कई जगह कुव्यवस्था उत्पन्न हो गई है। टैक्स वसूली के इंतजाम तो उच्च कोटि के है पर शहर को देने वाली व्यवस्था निम्न कोटि की हो गई है। आलम ये है कि अव्यवस्थित व्यवस्था से आए दिन जाम की समस्या पार्किंग की असुविधा से धनबाद वासियों को रूबरू होना पड़ रहा है। हालांकि ये जिम्मेवारी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और नगर आं ग़म की है कि पार्किंग की व्यवस्था सम्बंधित स्थान पर करें या कही और।

आपको बता दें कि हीरापुर में कई बड़े मॉल जैसे कोलकाता मार्ट, एम बाजार,सिटी स्टाइल एवम कॉस्मो बाजार स्थित है जिसके कारण ये पुरा इलाका काफ़ी व्यस्त रहता है पर इन सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की व्यवस्था है ही नहीं। आलम ये है कि लोग सड़क पर ही अपने वाहनों को खड़ी करने लगे है जिससे आए दिन जाम की समस्या होने लगी है। 25 से 40 फीट की सड़क गाड़ियों की वजह से सिमटकर छोटी हो गई है। लिहाजा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ पार्किंग की व्यवस्था पहले करनी चाहिए और अगर व्यवस्था नहीं है तो इस नगर निगम को देखकर त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी व्यवस्था करनी चाहिए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular