डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : कलस्टर व मतदान केन्द्रों में पोलिंग पार्टी तथा पुलिस बल के लिए आवासन समेत पेयजल, शौचालय, बिजली की उपलब्धता व चल रहे मरम्मत कार्य की समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता से मतदान केन्द्र व कलस्टर में पेयजल व शौचालय के मरम्मतीकरण कार्य में अधतन प्रगति की जानकारी ली। कार्यालय अभियंता ने बताया कि 90 फीसदी कार्य पूर्ण हैं, शेष कार्य दो दिनों के अंदर पूर्ण करने को लेकर आश्वस्त किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टी हों या सुरक्षा बल उनके आवासन तथा मतदान केन्द्र या कलस्टर में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता में कोई कमी नहीं रहे, मरम्मतीकरण कार्य या नए तरीके से निर्माण कराये जा रहे पेयजल आपूर्ति, शौचालय की गुणवत्ता को लेकर उन्होने सख्त हिदायत दी।
साथ ही उप विकास आयुक्त व जिला योजना पदाधिकारी को अपने स्तर से सभी कलस्टर व मतदान केन्द्रों में बिजली, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की उपलब्धता की पुनर्समीक्षा कराने के निर्देश दिए। निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए बिजली कनेक्शनों का मेंटेनेंस कराया गया है। संबंधित क्षेत्र के बिजली विभागीय कर्मचारी को बूथों पर जाकर कनेक्शन की पुन: जांच करने का निर्देश दिया गया। वैसे सभी मतदान केन्द्र जहां चापाकल मरम्मती कार्य किया गया है, उनका भी भौतिक सत्यापन कराते हुए रिपोर्ट समर्पित कराने का निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केन्द्र हों या कलस्टर कहीं से भी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर कोई शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए, निर्माण कार्य या मरम्मती कार्य की पुनर्समीक्षा सभी बीडीओ, सीओ भी अपने स्तर से करें।