मिरर मीडिया : जिले के अर्जुन अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड, ध्यानचन्द अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी, ओलम्पिक में भाग लेने वाले खिलाड़ी, कॉमनवेल्थ खेल, एशियन गेम में पदक विजेता वैसे खिलाड़ी, जो अब व्यवहारिक तौर पर खेल में नहीं है, को “खिलाड़ी पेंशन योजना” के तहत पेंशन प्रदान किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि उपरोक्त प्रावधानों के आधार पर जिला के योग्य एवं इच्छुक खिलाड़ी 10 दिसंबर 2023 तक जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं।
उन्होंने कहा प्राप्त आवेदनों की सत्यता एवं आवेदक की पात्रता की जाँच कर पेंशन की स्वीकृति पर विचार करने हेतु निदेशक, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय को उपलब्ध कराया जाएगा।