धनबाद : विश्व बुजुर्ग जागरूकता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा), धनबाद द्वारा एकदिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वीरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
अवर न्यायाधीश सह सचिव, डालसा मयंक तुषार टोपनो ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी प्रखंड और पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान नुक्कड़ नाटक और जागरूकता शिविरों के माध्यम से बुजुर्गों को उनके अधिकारों और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और उपेक्षा के प्रति समाज को जागरूक करना, उनके सम्मान और गरिमा की रक्षा करना तथा युवाओं को यह संदेश देना है कि वे अपने बुजुर्गों का आदर करें और उनके अधिकारों की रक्षा करें।
जागरूकता शिविरों में नालसा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे जागृति योजना, आशा योजना, डॉन योजना, राष्ट्रीय लोक अदालत, विशेष लोक अदालत और मध्यस्थता केंद्र से संबंधित जानकारियां दी गईं।
डालसा की टीम ने स्पष्ट किया कि बुजुर्गों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके सम्मान की रक्षा के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदैव तत्पर है।