नशीले पदार्थों के रोकथाम के लिए धनबाद के विभिन्न प्रखंड में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

KK Sagar
1 Min Read

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देशन पर ऑडियो/ वीडियो चलत वाहन के द्वारा धनबाद शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले स्थान पर मादक पदार्थ के दुष्प्रभाव और उससे बचने के उपाय से संबंधित आम लोगों को जागरूक किया गया।

LED प्रचार वाहनों द्वारा वीडियो के माध्यम से मादक पदार्थों के दुरुपयोग के संबंध में किया गया जागरूक

LED प्रचार वाहनों द्वारा वीडियो के माध्यम से मादक पदार्थों के दुरुपयोग के संबंध में जागरूकता अभियान के तहत धनबाद के विभिन्न प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों, शहरी क्षेत्रों एवं अन्य स्थानों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

सुदूर क्षेत्रों में घूम-घूम कर होने वाले दुष्प्रेभावों की जानकारी

जानकारी हो की 19 जून 2024 को मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु व्यापक जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रचार रथ रवाना किया गया था। जो सुदूर क्षेत्रों में घूम-घूम कर मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव तथा सामाजिक-आर्थिक एवं व्यक्ति के जीवन पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों की जानकारी दे रही है।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....