HomeधनबादDhanbadविश्व जनसंख्या दिवस पर धनबाद के स्वास्थ कर्मियों द्वारा निकाली गई जागरूकता...

विश्व जनसंख्या दिवस पर धनबाद के स्वास्थ कर्मियों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली, जीएनएम,एएनएम सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ कर्मी हुए शामिल

मिरर मीडिया : धनबाद जिला स्वास्थ्य समिति ने सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जनसंख्या नियंत्रण अभियान की शुरुआत की। जहां स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रैली निकाल कर जिले में बढ़ती जनसंख्या को स्थिर करने व लोगों में इसके प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया।
बता दें कि सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

वहीं पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए इसके लिए 11 से 31 जुलाई तक जागरूकता अभियान चलाया जएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में शिशु जन्मदर 2.26 है। सरकार ने इसे कम करने का लक्ष्य रखा है। बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाना समय की मांग है यदि जनसंख्या इसी तरह बढ़ती गई, तो समाज में असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। साधन कम पड़ जाएंगे । इसके लिए परिवार व समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है।

जागरूकता रैली लुबी सर्कुलर रोड स्थित सीएचसी से निकलकर रणधीर वर्मा चौक होते हुए डीआरएम कार्यालय के समीप पहुंच कर समाप्त हुई। रैली में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जीएनएम, एएनएम सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।

Most Popular