जमशेदपुर : जिला प्रशासन के दिशा निर्देश तथा लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय एनसीसी विंग तथा ELC-LS-2024 के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का आरंभ महाविद्यालय के प्रांगण से किया गया जो कि करनडीह चौक से होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचकर पुनः वापस महाविद्यालय प्रांगण में लौटा। रैली में लगभग 200 छात्र-छात्राएं तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए।
इसमें मतदान तिथि 25 मई 2024 को सभी मतदाताओं को बूथ पहुंचकर मतदान करने की अपील की गई। इसके बाद प्रांगण में ही एनसीसी विंग द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली के सफल संचालन में एनसीसी कोऑर्डिनेटर डॉ० ऋतु, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. बिनोद कुमार, डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ० विजय पीयूष, तथा डॉ मौसमी पॉल, डॉ. दीपांजय श्रीवास्तव,सौरभ वर्मा, मिहिर डे, पुनीता मिश्रा, डॉ० लुशी रानी मिश्रा, चन्दन कुमारी, प्रीति कुमारी, अनिमेष कुमार बक्शी तथा अन्य सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों का योगदान रहा।