डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) से संबद्ध बीएड और वोकेशनल कोर्स के शिक्षकों के लिए खुशखबरी आई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने नौ महीने से लंबित उनके वेतन की राशि कॉलेजों को जारी कर दी है। इसके बाद संबंधित कॉलेजों ने अपने-अपने शिक्षकों के बैंक खातों में भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जिससे शिक्षकों में खुशी की लहर है।
आर्थिक संकट से जूझ रहे थे शिक्षक
जानकारी के अनुसार, इन शिक्षकों को अक्टूबर 2024 से वेतन नहीं मिला था, जिसके कारण उन्हें गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था। कई शिक्षकों को अपने इलाज, बच्चों की फीस और अन्य पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए भारी संघर्ष करना पड़ रहा था। वेतन भुगतान के लिए लगातार की जा रही मांगों और ज्ञापनों के बाद, आखिरकार विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाया है।
चरणबद्ध तरीके से होगा भुगतान
विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जारी की गई यह राशि पूरे नौ महीने के बकाये वेतन को कवर करती है। इसे कॉलेजों को चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया गया है। सभी कॉलेजों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे इस राशि को सीधे शिक्षकों के व्यक्तिगत बैंक खातों में हस्तांतरित करें। वेतन मिलने से शिक्षकों में संतोष की भावना स्पष्ट रूप से देखी जा रही है।
कॉलेजों में पाई गई थीं खामियां
गौरतलब है कि इससे पहले केयू के सिंडिकेट सदस्य सोनू ठाकुर ने 15 जुलाई को कई कॉलेजों का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने पाया था कि कॉलेजों की आधारभूत संरचना और रखरखाव की स्थिति बेहद दयनीय है। कई नवनिर्मित भवन भी देखरेख के अभाव में जर्जर अवस्था में पहुँच रहे हैं। इसके अलावा, कॉलेजों में शिक्षकों और शिक्षणेतर कर्मचारियों की कमी के कारण प्रशासनिक और पठन-पाठन कार्य भी प्रभावित हो रहा है।