जमशेदपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीएड के छात्रों का छात्रवृत्ति पोर्टल का डीए अप्रूव्ड नहीं हो पा रहा है। जिस कारण छात्र अगले सेमेस्टर में नामांकन नहीं ले पा रहे हैं। छात्रों का डीए अप्रूव्ड कराने को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर नगर इकाई की ओर से बीएड की विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थी के छात्रवृत्ति पोर्टल के डीए और एए अप्रूव्ड कराने के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। इकाई का कहना है कि 6 महीना बीत जाने के बावजूद भी सत्र 2020-21 का डीए अप्रूव्ड अभी तक नहीं हुआ है और कॉलेज में दूसरे सेमेस्टर की नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। झारखंड जैसे राज्य में अधिकतर विद्यार्थी स्टाइपेंड के भरोसे से बीएड में नामांकन लेते हैं। स्टाइपेंड पैसा नहीं मिलने की वजह से अधिकतर बच्चे सेकंड सेमेस्टर में एडमिन से लेने से वंचित रह जाएंगे। जिसको लेकर एआईडीएसओ के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा जल्द से जल्द से डीए अप्रूव्ड करने की मांग को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। विद्यार्थियों का कहना है कि अगर एक सप्ताह के अंदर डीए नहीं होता है तो उग्र आन्दोलन को मजबूर हो जाएंगे।