Homeधनबादमहाशिवरात्रि में निकली बाबा की बारात शिवमय हुआ धनबाद : भूइंफोड़ शिव...

महाशिवरात्रि में निकली बाबा की बारात शिवमय हुआ धनबाद : भूइंफोड़ शिव मंदिर की झांकी में सैकड़ों लोग हुए शामिल

महाशिवरात्रि का पर्व धनबाद में भी बड़ी धूमधाम और आस्था के साथ मनाया गया। इसी क्रम में धनबाद के वनस्थली कॉलोनी भूइंफोड़ शिव मंदिर के प्रांगण में भी महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया गया। महाशिवरात्रि को लेकर इसकी तैयारी कई दिनों से की जा रही थी। वहीं शुक्रवार की संध्या महाशिवरात्रि में बच्चों ने भगवान शंकर-पार्वती माँ दुर्गा, माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती, एवं भगवान हनुमान का रूप बना कर अनुपम और मनमोहक झांकी निकाली। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। भोलेनाथ की बारात में सभी भक्त नाचते गाते गाजे बाजे के साथ पैदल कॉलोनी से भूइंफोड़ मंदिर तक भ्रमण किया।

वहीं रात्रि आठ बजे पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। पूजा समारोह में मुख्य भूमिका में राहुल सेन, वरुण चौबे, गोलू, सृजन, संटु चटर्जी, अभिषेक कुमार नयन विश्वास, बम बम, शेखर, बब्लू सिंह, निर्भय सिंह, प्रकाश सिँह,विजय अग्रवाल, सुभेन्दू वर्णनवाल सहित अन्य भक्तजन शामिल रहें।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular