वर्षों से बिहार में नकली टीचर (Duplicate Teachers) स्कूलों में अध्यापन के काम मे जुटे
बिहार के कई स्कूलों में बच्चों के पठन पाठन की बागडोर नकली शिक्षक के हाथों में थी, Bihar में शिक्षा व्यवस्था की पोल हो रहें शिक्षकों के साक्षमता परीक्षा ने खोल दी है। इस सक्षमता परीक्षा के दौरान पता चला कि बिहार में नकली टीचर (Duplicate Teachers) स्कूलों में अध्यापन के काम मे जुटे हैं। ये सभी कॉन्ट्रैक्ट वाले टीचर्स हैं। बिहार शिक्षा विभाग ने इनका पता लगाया है। बिहार सक्षमता परीक्षा की प्रक्रिया के दौरान विभाग को पता चला कि राज्य में 1205 ‘नकली’ संविदा शिक्षक हैं। खुलासा तब हुआ जब इनके रोल नंबर दूसरे शिक्षकों से मिले। इनका पता लगाने और अनियमितताओं को दूर करने के लिए विभाग ने इन शिक्षकों का फिजिकल वेरिफिकेशन करने का आदेश दिया है।
बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा (Bihar Teacher Competency Exam) में देखा गया कि एक से अधिक व्यक्ति एक ही रोल नंबर के सहारे स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में संविदा टीचर के रूप में नियुक्ति के बाद, उन्हें रोल नंबर आवंटित किए गए थे। विभाग ने सक्षमता परीक्षा में शामिल होने के लिए जमा किए गए उनके दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान इन डुप्लीकेट (Duplicate) टीचर्स का पता चला है।
बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Deparment) ने 1,205 ऐसे ‘डुप्लिकेट’ शिक्षकों का पता लगाया है जो एक ही रोल नंबर किसी अन्य शिक्षक के साथ साझा करते हैं, लेकिन अलग-अलग स्कूलों में तैनात हो सकते हैं।
विभाग ने अपने दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान 1200 से अधिक ‘डुप्लिकेट’ शिक्षकों का पता लगाया है।