बीबीएमकेयू में याद किये गए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर : पुष्प माला अर्पण कर मनाई गई 131 वीं जयंती

मिरर मीडिया : भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती पर गुरुवार को धनबाद के अंबेडकर चौक में स्थित बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प माला अर्पण कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर बीबीएमकेयू हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष मुकुंद रामदास के अलावा अन्य लोगों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पामाला अर्पण किया।

बीबीएमकेयू हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर मुकुंद रविदास में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ना केवल भारत के संविधान को लिखा है बल्कि एक बहुत बड़े वर्ग को सामाजिक विषमता के दलदल से निकालने का प्रयास किया। और एक अछूत जाति के होते हुए जिस देश में इन्हें पढ़ने के लिए अवसर नहीं मिला, उन्होंने ना ही केवल देश में बल्कि विदेश में जा कर पढ़ाई की। और भारत के संविधान को लिखा।

वही दलित शोषित मुक्ति मोर्चा के सदस्य सिवालक पासवान ने कहा कि पूरी दुनिया के इतिहास में भारत में एक ऐसा इंसान का पैदा होना हम गौरवान्वित महसूस करते हैं। तमाम शोषित दलित पीड़ित का आवाहन है की भारत का बच्चा बच्चा जय भीम के नारा से गूंजेगा। और इस संविधान के हिफाजत करने के लिए शहादत, कुर्बानी के लिए तैयार है।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles