मिरर मीडिया : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर झारखंड की स्थिति पर बोलते हुए सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सवाल किये हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिये गए बयान कि “राज्यपाल महोदय आदिवासी धर्मकोड और ओबीसी आरक्षण बिल पर कुंडली मारे बैठे हैं” पर प्रतिक्रिया देते हुए कटाक्ष किया है कि आदिवासियों की जमीन हड़प कर कुंडली मारे कौन बैठा है?
जेपीएससी, जेएसएससी परीक्षा में सीटों को बेचकर कुंडली मारे कौन बैठा है?
स्थानीय नीति और नियोजन नीति के जाल में उलझा के युवाओं का भविष्य चौपट कर कुंडली मारे कौन बैठा है?
5 लाख रोजगार और 5 हजार बेरोजगारी भत्ता के वादे पर कुंडली मारे कौन बैठा है?
भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा वाले फाइलों पर कुंडली मारे कौन बैठा है?
जनता पर अत्याचार करने वाले अपराधियों के संरक्षण में कुंडली मारे कौन बैठा है?
उन्होंने एक्स पर लिखा है कि