Homeझारखंडहेमंत ने जैसा किया है, वैसा ही भरेंगे! : बाबूलाल मरांडी ने...

हेमंत ने जैसा किया है, वैसा ही भरेंगे! : बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन की तुलना बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से की।

मिरर मीडिया : झारखंड में ED के द्वारा की जा रही छापेमारी में बरामद पैसों से भ्रष्टाचार के वृहद पैमाने का अंदाजा लगाया जा सकता है। हेमंत ने जैसा किया है, वैसा ही भरेंगे! उनका अगला ठिकाना होटवार जेल होगा। उक्त बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बार में कही। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी के लगातार छापे और पैसों की बरामदगी से साफ हो गया कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। आखिर मुख्यमंत्री ईडी के सवालों से क्यों भाग रहे हैं? अगर वह गलत नहीं हैं तो फिर उन्हें ईडी के सवालों का जवाब सीना तानकर देना चाहिए।

दरअसल बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। राजधानी भी सुरक्षित नहीं है। पहले जेल से व्यवसायियों से रंगदारी की मांग, रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी। अब समाचार पत्र के संपादक को जेल से जान मारने की धमकी दी जा रही है। शिकायत करने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

मौजूदा हालात को देखते हुए बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन की तुलना बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से की। उन्होंने कहा कि बिहार में भी उस समय सीबीआई के बुलाने पर लालू यादव नहीं जा रहे थे। तब वैसी हालत में उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया था और बेउर जेल गए थे। शायद हेमंत सोरेन यही सोच कर गांडेय सीट से सरफराज से इस्तीफा दिलाया लेकिन उनको पता नहीं है कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल एक साल से कम बचा है। और ऐसे में मध्यावधि चुनाव नहीं हो सकता है। इस संबंध में महाराष्ट्र हाइकोर्ट ने भी अपना फैसला दिया है।

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य को दलाल, भ्रष्ट अधिकारी, अपराधी और बिचौलिया मिलकर चला रहे हैं, जिसका सरगना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं। इसका उदाहरण संपादक को धमकी देने वाला योगेंद्र तिवारी है, जिसका शिबू सोरेन से सीधा संबंध है। यहां तक की दुमका में शिबू सोरेन का आवास योगेंद्र तिवारी के जमीन पर ही बना है।

धनबाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि धनबाद में छोटे-छोटे व्यवसासियों से रंगदारी की मांग की जाती है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। अगर किसी ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस मदद करने के लिए तो नहीं पहुंचती लेकिन संबंधित अपराधी तक सूचना जरुर पहुंच जाती है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular