HomeUncategorizedशपथ पत्र पढ़ने के दौरान कई बार अटकी बेबी देवी : अगले...

शपथ पत्र पढ़ने के दौरान कई बार अटकी बेबी देवी : अगले छह महीने के भीतर विधायक चुना जाना जरूरी : डुमरी विधानसभा क्षेत्र से होंगी उम्मीदवार

मिरर मीडिया : पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद मंत्रिमंडल में खाली हुई सीट पर उनकी पत्नी बेबी देवी को शपथ दिलाकर आज मंत्री बना दिया है। राजनीति दृष्टिकोण से यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की डुमरी विधानसभा क्षेत्र में आगामी महीनों में संभावित उपचुनाव के ठीक पहले सीएम हेमंत सोरेन ने जगरनाथ महतो की पत्नी को मंत्री पद की शपथ दिलाकत राजनीतिक चाल चली है।

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इससे पहले भी इस तरह का प्रयोग कर चुके हैं। सोरेन ने मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद उनके पुत्र हफीजुल हसन अंसारी को वर्ष 2021 में बगैर विधायक बने मंत्रिमंडल में जगह दी थी जिसके बाद वह उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे थे।

हालांकि राजनीति के गलियारों में यह भी चर्चा है कि अपने पति की तरह उन्हें भी मंत्री के तौर पर शिक्षा और एक्साइज विभाग आवंटित किया जएगा। हिंदी में शपथ पत्र पढ़ने के दौरान बेबी देवी ने किसी तरह अटक-अटक कर पढ़ा। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता और बन्ना गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे।

जानकारी दे दें कि बेबी देवी फिलहाल विधायक नहीं हैं और नियमानुसार मंत्री पद पर बने रहने के लिए अगले छह महीने के भीतर उनका विधायक चुना जाना जरूरी है। हालांकि शपथ के साथ ही यह तय हो गया है कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में बेबी देवी ही सत्ताधारी गठबंधन की ओर से उम्मीदवार होंगी।

बता दें कि जगरनाथ महतो इस क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक चुने गए थे। उनके निधन के बाद उनके बेटे अखिलेश महतो के चुनाव लड़ने और मंत्री बनने की चर्चा चल रही थी लेकिन 25 वर्ष से कम उम्र होने के कारण उनकी पत्नी को मंत्री बनाया गया है।

गौरतलब है को जगरनाथ महतो डुमरी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के विधायक थे। 6 अप्रैल को चेन्नई में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular