HomeधनबादDhanbadगया पुल अंडरपास सहित श्रमिक चौक व पूजा टॉकीज की खराब सड़कें...

गया पुल अंडरपास सहित श्रमिक चौक व पूजा टॉकीज की खराब सड़कें होगी दुरुस्त : प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के करने उपायुक्त ने दिए निर्देश

प्राथमिकता के आधार पर आवंटित करें डीएमएफटी से ली गई योजनाएं – उपायुक्त

मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने आज जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को आवंटित करने का तथा सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली, बाउंड्री वॉल सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने आरसीडी को गया पुल अंडरपास, श्रमिक चौक तथा पूजा टॉकीज चौक के पास खराब हो गई सड़क को युद्ध स्तर पर चुस्त-दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, पीएचइडी, जुडको, भवन प्रमंडल, स्पेशल डिविजन, लघु सिंचाई, विद्युत प्रमंडल, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चिरकुंडा नगर परिषद सहित अन्य विभागों की योजना के प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने योजनाओं का वर्क आर्डर शीघ्र निर्गत करने, कार्य की गुणवत्ता बरकरार रखने, समय पर कार्य का समापन करने, कार्य समापन के पश्चात समय पर यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट (यूसी) समर्पित करने का निर्देश दिया।

वहीं बैठक का समापन करने से पहले उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि बैठक का सार्थक परिणाम सामने आना चाहिए। किसी प्रकार की समस्या आने पर बेहिचक उसे संज्ञान में लाए। जिससे उसका समाधान किया जा सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, डॉ राजकुमार सिंह, पीएचईडी 1 सहित अन्य विभागों के कार्यपालक अभियंता, डीएमएफटी पीएमयू के रश्मि सिंह, सज्जाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular