बड़बिल बैंक डकैती का खुलासा: झारखंड–उड़ीसा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, धनबाद से दो आरोपी गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद : उड़ीसा राज्य के क्योंझर जिले के बड़बिल स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुई करोड़ों रुपये की सनसनीखेज बैंक डकैती का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। यह कार्रवाई झारखंड पुलिस और उड़ीसा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें धनबाद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने डकैती में लूटा गया सोना और घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, 19 जनवरी 2026 को अज्ञात अपराधियों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बड़बिल में हथियार के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में बड़बिल थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

जांच के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, क्योंझर प्रत्युष मोहपात्रा के नेतृत्व में उड़ीसा पुलिस की एक विशेष टीम धनबाद पहुंची। इसके बाद उड़ीसा पुलिस और धनबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने निरसा और सिंदरी क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने

288 ग्राम लूटा गया सोना,

घटना में प्रयुक्त दो स्कॉर्पियो वाहन,

तथा चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए।

इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

राजा कुमार सिंह, निवासी जमुई (बिहार), वर्तमान पता – चासनाला, धनबाद

कुणाल राज वर्मा, निवासी निरसा, धनबाद के रूप में की गई है।

सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि डकैती के दौरान अपराधियों द्वारा करीब 5 से 6 किलोग्राम सोना लूटा गया था, जिसकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने कहा कि यह मामला काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन दोनों राज्यों की पुलिस के आपसी समन्वय से इसे सुलझाया गया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....