घंटी बजा बंटी कर रहा कोयले की तस्करी, बाघमारा- महूदा थाना क्षेत्र बना ठिकाना,BCCL व CISF की चुप्पी
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद के कतरास और बाघमारा इन दोनों कोयला तस्करी का सेफ जोन बना हुआ है, जहां रोजाना दर्जनों गाड़ियां अवैध कोयला लोड कर बे रोक टोक के पार होती है।
बाघमारा क्षेत्र में इन दिनों कोयला तस्कर बंटी सिंह का अवैध कोयले के धंधे का साम्राज्य कायम हो गया है।हाल तक आकाशकिनारी में बीसीसीएल के एरिया से अवैध रेजिंग कर कोयला टपाने वाला बंटी ने अपना दायरा बढ़ा लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार अब वो बाघमारा थाना क्षेत्र के केसरगढ़ बस्ती जमुनियां नदी के किनारे अवैध माइंस चला रहा है..जहां से प्रतिदिन ट्रक के जरिए गोविंदपुर से लेकर पश्चिम बंगाल और वाराणसी मंडी में कोयला भेजा जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार किसी अनुज के साथ वह पार्टनरशिप में कोयले का काला कारोबार कर रहा है। इस धंधे में महथा, सिंह तथा अन्य लोगों का भी सहयोग उसे मिल रहा है।
बाघमारा के आलावा बंटी सिंह द्वारा महुदा क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार के लिए तीन चार ठिकाना पर काम शुरू किए जाने की सुचना है जिसमे महुदा थाना क्षेत्र के पादुगोड़ा, मुचराईडीह, भूरूंगिया और पुंजीबस्ती में कोयले का अवैध कारोबार शुरू किया गया है।
बीसीसीएल के कोलियरी क्षेत्र में अवैध मुहाने बनाकर कोयला खनन कर ट्रांसपोर्टिंग के जरिए रातोरात दूसरे ठिकानें शिफ्ट किया जा रहा है ।
बता दें कि एक तरफ धनबाद में वरीय पुलिस अधीक्षक ने कोयला चोरी पर लगाम लगाने के लिए सख्त आदेश दे रखा है वहीं धनबाद में बंटी की अवैध कोयला कारोबार पर बीसीसीएल और सीआईएसएफ भी लगाम नहीं लगा पा रहीं है जबिक खनन विभाग भी मौन है
हाल ही में धनबाद उपायुक्त ने खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक में कोयला चोरी पर रोक लगाने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। बीसीसीएल अधिकारियों के तमाम दावे के बावजूद बंटी जैसे कोयला चोर अवैध कोयला कारोबार से राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से बाज़ नहीं आ रहें है, अवैध खनन के कारण कई बार जमीन फटने और चाल धंसने की लगातार शिकायत मिलती रहती है
बता दें कि इससे पूर्व बंटी के खिलाफ खान इंस्पेक्टर राहुल कुमार राजगंज थाने में कोयला चोरी में प्राथमिकी भी दर्ज करा चुके है। कुछ दिन उसके कारोबार बंद थे लेकिन एक बार फिर से कोयला चोरी में उसका साम्राज्य कायम है और धंधा दिन पर दिन परवान चढ़ रहा है।
अब बीसीसीएल और CISF कितना जल्द कोल तस्कर बंटी के काले कोयले के कारोबार पर रोक लगाती है और सरकारी संपत्ति की हो रही क्षति को बचाती है यह देखना होगा
ब्यूरो रिपोर्ट मिरर मीडिया धनबाद