मिरर मीडिया धनबाद : सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में 9 जनवरी 23 से जेल में बंद बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को व्यवसाई से दस लाख रुपया रंगदारी मांगने के मामले में गुरुवार को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। 13 जनवरी को पुलिस ने विधायक को इस मामले में रिमांड करने का आवेदन दिया था।
धनबाद एम पी, एम एलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी संतोषनी मुरमुर की अदालत ने पुलिस के आवेदन पर प्रोडक्शन वारंट जारी कर जेल प्रशासन को आदेश दिया था कि वह विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट के समक्ष पेश करें। उक्त आदेश पर आज विधायक को जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पेश किया ।
हाईकोर्ट के आदेश पर 9 जनवरी 23 को विधायक ढुल्लू महतो ने वारंटी को छुड़ा लिए जाने के मामले में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव की अदालत में सरेंडर किया था। लिहाजा पुलिस ने रंगदारी के इस मामले में भी उन्हें न्यायिक हिरासत में लेने की प्रार्थना अदालत से की थी।
प्राथमिकी मकोली निवासी वरुण कुमार सिंह के शिकायत पर राजगंज थाना में विधायक ढुल्लू महतो के अलावा केदार यादव, संटू महतो, आनंद शर्मा, सुखदेव महतो, रामेश्वर महतो तथा कमल कुमार पांडे के खिलाफ दर्ज की गई थी। वहीं कोर्ट में पेशी के दौरान विधायक ने बताया कि उन्हें श्रीराम और न्यायालय पर पूरा भरोसा है।