Homeराज्यJamshedpur Newsशिवलिंग हटाने गई यूआईएसएल टीम का विरोध, प्रशासन व हिंदू संगठनों के...

शिवलिंग हटाने गई यूआईएसएल टीम का विरोध, प्रशासन व हिंदू संगठनों के बीच तनातनी

जमशेदपुर :  बिष्टुपुर हिंदू पीठ स्थित शिवलिंग को हटाने पहुंची यूआईएसएल व प्रशासन की टीम को स्‍थानीय लोगों के साथ हिंदूवादी संगठनों और हिन्दू पीठ के सदस्यों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों ने प्रशासन को रोक दिया। विरोध के बीच धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता, बिष्टुपुर पुलिस समेत टाटा स्टील यूआईएसएल के पदाधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि गुरुवार सुबह जैसे ही टाटा स्टील और जुस्को के अधिकारी बुलडोजर के साथ हिन्दू पीठ पहुंचे, देखते ही देखते शहर भर के सनातनी और हिंदूवादी युवाओं का हुजूम हिन्दू पीठ में जुट गया और कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। मामला बढता देख स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों को समझाने में जुट गई। हिंदू पीठ के सदस्य शिवलिंग को एक इंच भी हटाने न देने की जिद पर अड़े रहे। वहीं प्रशासन का कहना है कि उक्त स्थल पर हिंदू पीठ के लिए स्थल दिया गया है पर अतिक्रमण कर शिवलिंग को स्थापित किया गया है। मौके पर मौजूद शंभू सिंह ने प्रशासन से शिवलिंग हटाने के लिए समय देने की मांग की है। उन्‍होनें कहा क‍ि वह लोग खुद ही शिवलिंग को हटा लेंगे।फिलहाल प्रशासन और हिंदू संगठनों के बीच तनातनी बनी हुई है। काफी संंख्‍ या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Most Popular