डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: श्रावणी मेला के अवसर पर सभी भक्तों को रेलवे द्वारा बड़ा तौफा मिलने वाला है।
दअरसल बाबा नगरी देवघर से कभी भी नयी ट्रेन वंदे भारत का परिचालन शुरू हो सकता है।
इसको लेकर सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने रविवार की सुबह बाबाधाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
बैद्यनाथधाम-काशी विश्वनाथ वंदे भारत ट्रेन की होगी शुरुआत
जानकारी देते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि सावन में कभी भी बैद्यनाथधाम-काशी विश्वनाथ वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी। इससे भक्तों को तीर्थयात्रा करने में बहुत सहूलियत होगी। इस ट्रेन के शुरू होने से संताल परगना के लोगों को सुविधा होगी।
अमृत भारत योजना के तहत देवघर रेलवे स्टेशन का होगा विकास
निशिकांत दुबे ने कहा कि बाबाधाम रेलवे स्टेशन पर इसकी तैयारी चल रही है। रंग-रोगन भी चल रहा है। सांसद ने कहा कि देवघर रेलवे स्टेशन पर भी अमृत भारत योजना के तहत दस करोड़ रुपया खर्च कर सुविधा विकसित की जा रही है।
श्रावणी मेला के दौरान इसमें शिवभक्तों को कोई परेशानी नहीं हो। इसकी तैयारी भी चल रही है। इस दौरान दौरान रेल अधिकारी, स्टेशन प्रबंधक भी मौजूद रहें।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।