फैसी ऑडिटोरियम में आज मंचित होगा बैले म्यूजिकल ‘नॉटी’

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: शहर में कला, रचनात्मकता और युवापन का शानदार संगम देखने को मिलेगा, जब विभिन्न आयु वर्ग के गायक, नृत्यांगना और अभिनेता बहुप्रतीक्षित बैले म्यूजिकल ‘नॉटी’ में एक साथ मंच साझा करेंगे।

एश्विन और कैमीली सहाय द्वारा निर्देशित, कोच्ड, कोरियोग्राफ्ड और प्रोड्यूस किए गए इस म्यूजिकल की स्टेज डिजाइन तन्वी शाह ने की है। यह प्रस्तुति ड्रामा, डांस और म्यूजिकल स्टोरीटेलिंग का एक बेहतरीन संयोजन पेश करेगी।

‘नॉटी’ बच्चों की मशहूर उपन्यास ‘माटिल्डा’ (लेखक: रोआल्ड डाल) पर आधारित एक मंचीय रूपांतरण है। एश्विन और कैमीली सहाय के प्रशिक्षुओं ने इस प्रस्तुति के लिए पिछले छह महीनों से कठोर अभ्यास किया है।

यह बैले म्यूजिकल प्रोजेक्ट सभी कलात्मक रूपों का अनोखा मिश्रण है। यहां तक कि सभी प्रॉप्स और बैकड्रॉप्स भी कलाकारों ने स्वयं तैयार किए हैं।

विस्तृत कोरियोग्राफी, आकर्षक लाइटिंग और जिज्ञासा व साहस को दर्शाती कहानी के साथ यह कार्यक्रम हर आयु वर्ग के दर्शकों को बांधने की क्षमता रखता है। यह प्रोजेक्ट टीमवर्क, अनुशासन और रचनात्मक अभिव्यक्ति की खुशी को दर्शाता है। कार्यक्रम को लोयोला स्कूल का सहयोग प्राप्त है।

इस म्यूजिकल का आयोजन शनिवार, 6 दिसंबर को शाम 5 बजे, बिस्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल के फैसी ऑडिटोरियम में किया जाएगा।

Share This Article