Home#26 जनवरीनई दिल्लीनरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंची बांग्लादेश...

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना : 7 हजार लोगों को निमंत्रण

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 7000 लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। रविवार की शाम 7 बजकर 15 मिनट पर मोदी का शपथ ग्रहण होगा। पीएम के शपथ ग्रहण के आमंत्रण की तस्वीर सामने आई है। नरेंद्र मोदी कल लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शुक्रवार को उन्हें एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया था। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं।

इसके बाद राष्ट्रपति ने उन्हें रविवार को सरकार बनाने का न्योता दिया। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। इसको लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गिए हैं। दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा. राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है।

इन देशों के मेहमान शपथ ग्रहण में शामिल
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवेल रामखेलावन को आमंत्रित किया गया है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular