बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल ने ट्रैफिक डीएसपी से मिलकर ट्रैफिक पुलिस की अवस्था और व्यवस्था पर जताई आपत्ति
मिरर मीडिया : ट्रैफिक पुलिस द्वारा आमजनता के भयदोहन को लेकर बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने अपनी नाराजगी दिखाई है। वहीं बुधवार को बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार से मुलाकात कर बैंक मोड़ चैम्बर क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की अवस्था और व्यवस्था पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। इस बाबत डीएसपी ने कहा कि इस संदर्भ में कार्यवाही कल से ही शुरू कर दी गई है साथ ही जो गलती कर रहे है उनपर निश्चित रूप से एक्शन लिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बैंक मोड़ चुंकि एक व्यवसायिक क्षेत्र है जिसमें जांच से हो रही परेशानी को देखते हुए बैंक मोड़ क्षेत्र में इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि आम जन और व्यापारी दोनो ही सहजता से बाजार और व्यापार कर सके। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव प्रमोद गोयल प्रशासन प्रभारी लोकेश अग्रवाल एवं प्रेम गंगेसरिया शामिल थे।
वहीं इसके साथ ही बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने जागरूकता का संदेश देते हुए कागजात को दुरुस्त रखने की बात कही है साथ ही बैंक मोड़ चैम्बर अपने सभी सदस्यों और आम जन से अपील कि है की अपने गाड़ियों के कागजात अपडेट रखे। एक पॉल्यूशन सर्टिफिकेट मात्र 60 रुपए में हर पेट्रोल पंप पर बनता है जो नही होने पर 1000 रुपए का फाइन बनता है। इसकी जागरूकता भी हर गाड़ी रखने या चलाने वाले को रखनी चाहिए।