9.4 C
New York
Thursday, March 28, 2024

Buy now

भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त, स्कूलों के पास भी सज रहें प्रतिबंधित गुटखा, सिगरेट की दुकानें

जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत रामनवमी को लेकर नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए लोयला स्कूल कदमा डीबीएमएस स्कूल के आसपास, बिष्टुपुर टाटा मेहरबाई कैंसर अस्पताल के पास, बिष्टुपुर, साकची, कदमा में कुल 16 दुकानदारों से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किया गया। स्कूलों के पास मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक होने के बाद भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्कूलों के पास बिक्री जारी है। स्कूलों के मेन गेट पर ही दुकानें खोल ली गई हैं और गुटखा, बीड़ी, सिगरेट बेचे जा रहे हैं।
इसका नतीजा यह हो रहा है कि छोटे-छोटे बच्चे बीड़ी, सिगरेट पीने के साथ गुटाखा खाने लगे हैं। अधिकांश सरकारी, निजी स्कूलों के पास लोगों ने टॉफी, चिप्स, चाय सहित अन्य खाद्य सामग्री बेचने के लिए दुकानें खोल रखी हैं और इन दुकानदारों ने इस सामान के साथ ही बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला, गुटखा भी रखना शुरू कर दिया है। स्कूल के पास दुकानें होने के कारण बच्चों में नशे की बुरी लत पडऩे लगी है। जबकि नियमानुसार स्कूल परिसर से 100 मीटर की दूरी तक मादक पदार्थ नहीं बेचे जा सकते हैं।
झारखंड में गुटखा, पान मसाला पर प्रतिबंध है इसके बावजूद भी धड़ल्ले से इसके खरीद बिक्री चल रहा है। यहां तक की कदमा डीबीएमएस स्कूल और लोयला स्कूल के पास इडली डोसा बेचने वाले छोटे दुकानदार छुपा कर बैग में मादक पदार्थ बेचने का कार्य कर रहे थे। औचक निरीक्षण कर आज परीक्ष्यमान विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर चंद्रदीप कुमार व संतोषिणी मुर्मू के साथ नगर प्रबंधक रवि भारती के नेतृत्व में 2 उड़नदस्ता दल के द्वारा छापामारी करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थों को जब्त किया। सभी 16 दुकानदारों पर 13600 रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया और जब्त मादक पदार्थों को विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस ने नष्ट किया। वहीं सभी दुकानदारों को इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles