BCCL ने तय लक्ष्य को पार कर बनाई नई उपलब्धि : करोड़ों का हुआ मुनाफा : बंद पड़े 4 वाशरी को चालू कर अगले वर्ष का पूरा करेंगे लक्ष्य
1 min read
मिरर मीडिया : झारखंड में खनन विभाग द्वारा करीब 9800 करोड़ के राजस्व की वसुली की गईं हैं। धनबाद खनन विभाग की बात करे तो लक्ष्य 1625 करोड़ थे जबकि अब तक विभाग ने 1860 करोड़ के आसपास राजस्व की वसूली कर नया कीर्तिमान बनाया है।
वहीं कोयला खनन की बात करें तो BCCL ने लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन करने में सफलता पाई है। बता दे कि 2022-23 में 31 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य मिला था। जिसको पूरा करते हुए बीसीसीएल ने 36.1 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। संचालित वाशरी से बीसीसीएल को इस बार लगभग 100 करोड़ मुनाफा हुआ है। हॉस्पिटल में 3 डायलिसिस मशीन और लाए गए हैं और अभी तक कुल 63 एंबुलेंस संचालित हैं।
साथ ही 2023-24 वित्तिय वर्ष में बीसीसीएल ने 41 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य लिया है। सूत्रों कि माने तो लक्ष्य को लेकर उत्पादन के लिए बंद पड़े 4 वाशरी को भी इस वर्ष चालू कर दिया जाएगा। इस बाबत बीसीसीएल की ओर से लक्ष्य से अधिक कोयले का उत्पादन बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने बताया कि इस साल बंद पड़े चार वाशरी को चालू किया जाएगा।