साहिबगंज। तालझारी प्रखंड के सगड़भंगा पंचायत में गुरुवार को मनरेगा योजना के तहत चल रहे समतलीकरण कार्य में अनियमितता की शिकायत पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) पवन कुमार ने बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर बीडीओ ने मौके पर पहुंचकर नियमों के विरुद्ध चल रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर तीनपहाड़ थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
बीडीओ पवन कुमार ने बताया कि मनरेगा जैसी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में पंचायत के कुछ दबंग बिचौलियों द्वारा गैरकानूनी ढंग से ट्रैक्टर चलवाया जा रहा था, जो पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन है। इस कार्रवाई के बाद ट्रैक्टर मालिक और अन्य आहत ठेकेदारों ने विरोध स्वरूप अयोध्या मोड़ के समीप सड़क को जाम कर दिया।

सड़क जाम करने वालों ने जिला प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और कथित दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि पंचायत स्तर पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पारदर्शिता के साथ लागू हों। कुछ ठेकेदारों द्वारा सड़क जाम कर सच्चाई को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन प्रशासन ऐसे दबाव में आने वाला नहीं है।
इस मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल पुलिस व प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।