जमशेदपुर : प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा उत्तरी ईचड़ा, माटीगोड़ा, मुर्गाघुटू समेत अन्य पंचायतों में स्थिति जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में संचालकों की कई खामिया मिलने से अद्योहस्ताक्षरी काफी नारजगी जाहिर करते हुए एक सप्ताह के अन्दर दुरूस्त करने का निर्देश दी गई और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को संख्त निर्देश दी गई कि प्रणाली दुकान का निरीक्षण करके प्रतिदिन जांच प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय में प्रस्तूत करगें। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा ज्योति महिला समूह, गृह लक्ष्मी महिला समूह, प्रगतिशील महिला समिति, किरण महिला समूह तथा गायत्री मां महिला समूह दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इस सभी दुकानदारों के संचालकों द्वारा स्टॉक पंजी का संधारण सही ठंग से नहीं की गई। धोती, साड़ी व लुंगी वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त कर भडक उठे और सभी को एक सप्ताह के अन्दर संधारण कर प्रखंड कार्यालय में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। वही लाभुकों से पूछताछ की गई और उनकी समस्या से अवगत हुए और ससमय समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
जन वितरण प्रणाली दुकान में मिली खामियां, बीडीओ ने जाहिर की नाराज़गी, जल्द दुरुस्त करने के निर्देश
