स्वास्थ्य केंद्र व विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची बीडीओ, शिक्षक को फटकार, प्रिंसिपल को नोटिस
1 min read
जमशेदपुर : प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा माटीगोड़ा पंचायत के कुलामाड़ा गांव स्थित स्वास्थ्य केन्द्र और विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलामाड़ा में प्रधान अध्यापक सूनील कुमार सिंह द्वारा अपने वरीय पदाधिकारी को बिना किसी आवेदन व सूचना दिए विद्यालय मे नहीं आए थे। जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा एक दिन का वेतन काटते हुए कारण बताओ स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया। वही बीडीओ को जब पता चला कि एक शिक्षक रिना कुमारी द्वारा हाजरी पंजी में हस्ताक्षर कर विद्यालय में नहीं थी तो उसे प्रखंड कार्यालय में उपस्थित होकर कारण बताओ नोटिस करने का निदेश दिया गया। अद्योहस्ताक्षरी उस समय भड़क उठी जब उन्हे पता चला कि चावल नहीं होने के कारण बच्चों को बीते तीन दिनों मध्यान भोजन नहीं मिला है। उस समय उपस्थित शिक्षकों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर यह सब आपके बच्चे होते तो ऐसा करने में कई बार सोचते, उसी समय प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने हुए कहा कि किस परिस्थिति में यह लापरवाही हुई है। विद्यालय के शिक्षा के गुणवक्ता की जांच करते हुए कुछ सवाल बच्चों से पुछा गए व बच्चों द्वारा दिए गए जबाव से संतुष्ट नहीं हुई और बेहतर शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को निदेशित किया गया। स्वास्थ्य केन्द का निरीक्षण के दौरान पता चला कि एएनएम और सीएचओ के हड़ताल में रहने के कारण केन्द्र बंद पड़ा हुआ है जिसे प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को विकल्प के रूप में किसी कर्मचारी को खोलने का निदेश दिया गया। ताकि किसी भी ग्रामीणों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।