Bihar: चुनाव से पहले बिहार को केन्द्र का तोहफा, बक्सर-भागलपुर हाईस्पीड कॉरिडोर के मोकामा-मुंगेर खंड के निर्माण को मंजूरी

Neelam
By Neelam
3 Min Read

चुनाव से पहले केन्द्र सरकार ने बिहार को कई बड़े तोहफे दिए हैं। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार की बैठक में बिहार के लिए बड़े फैसले लिए हैं। इस बैठक में कुल 7,616 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिलने के बारे में जानकारी दी है। इन इंफ्रा प्रोजेक्ट में एक हाईवे और दूसरा रेलवे लाइन का विस्तार शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। केंद्रीय कैबिनेट ने बिहार में बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के 4-लेन ग्रीनफील्ड एक्सेस-नियंत्रित मोकामा-मुंगेर खंड के निर्माण को हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर मंजूरी दी है। बक्सर और भागलपुर कॉरिडोर सेक्शन के पास मोकाम से लेकर मुंगेर तक के लिए 4 लेन का हाईवे बनेगा। इस प्रोजेक्ट पर 4,447 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। इसके अलावा भागलपुर – दुमका – रामपुरहट के बीच 177 किलोमीटर रेलवे लाइन की डबलिंग की जाएगी, जिसके लिए 3,169 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।

अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, यह बक्सर से भागलपुर तक कॉरिडोर का एक खंड है। इसका निवेश 4,447 करोड़ रुपये होगा। यह दक्षिणी बिहार की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इसमें अगर हम बक्सर से पटना जाते हैं, तो पहले से ही एक अच्छा नेटवर्क है और आगे पटना से फतुहा और फतुहा से आगे बेगूसराय तक, यह परियोजना लगभग पूरी हो चुकी है, कुछ छह लेन और कुछ चार लेन की हैं। आज जिस खंड को मंजूरी दी गई है वह मोकामा से मुंगेर तक 82 किलोमीटर और आगे मुंगेर से भागलपुर तक है।

बिहार-झारखंड-पश्चिम बंगाल के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी

हावड़ा और जमालपुर को जोड़ने वाले भागलपुर – दुमका – रामपुरहाट रेलवे लाइन के डबल किए जाने से कई जिलों को भी फायदा मिलेगा। इससे भागलपुर और बांका जिलों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिलेगी। झारखंड के गोड्डा और दुमका जिलों के बीच भी कनेक्टिविटी बढ़ेगी। वहीं, पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले को कनेक्ट करने में मदद मिलेगी।

Share This Article