Homeदेशस्वंतत्रता दिवस पहले से प्रधानमंत्री मोदी का एलान, शहीदों के सम्मान में...

स्वंतत्रता दिवस पहले से प्रधानमंत्री मोदी का एलान, शहीदों के सम्मान में शुरू होगा मेरी माटी, मेरा देश अभियान

मिरर मीडिया : प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के जरिए देश वासियों को संबोधित किया और स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के तहत पूरे देश में अमर बलिदानियों की याद में मेरी माटी, मेरा देश आभियान चलाए जाने की घोषणा की ।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि अमृत महोत्सव की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। 15 अगस्त निकट आ रहा है, ऐसे में पूरे देश में एक बड़ा आभियान शुरू किया जा रहा है। यह अभियान देश की खातिर बलिदान होने वाले वीर सपूतों के लिए है। उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान के तहत देशभर में उन लोगों के सम्मान में कार्यक्रम होंगे, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्योछावर किए है।
इसके अलावें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वीर बलिदानियों की स्मृति में देशभर की ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख स्थापित किए जायेंगे और अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही देश के अलग –अलग कोनों के गांवों की मिट्टी के साथ 7,500 कलश दिल्ली लाए जाएंगे। देश भर से पौधे भी लाए जाएंगे, इस मिट्टी और पौधे से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के निकट एक अमृत वाटिका तैयार की जाएगी। यह एक भारत श्रेष्ठ भारत का एक और महान प्रतिक होगा।
वहीं प्रधानमंत्री जी ने हर घर तिरंगा अभियान को याद करते हुए कहा कि पिछले साल हर घर तिरंगा अभियान से पूरा देश जुड़ा था। इस साल भी लोग पूरे उत्साह के साथ अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे।

Most Popular