डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा और बीआरएस ने मिलाया हाथ: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियां अपनी – अपनतैयारियों में जुट गई है। इसी बीच बसपा और के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस ने तेलंगाना की 17 सीटों पर एक साथ चुनाव लड़ने का एलान किया है । शुक्रवार को बीआरएस की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि केसीआर ने बहुजन समाज पार्टी को दो सीटें आवंटित की हैं। जिसमें से हैदराबाद और नगरकुर्नूल (एससी) लोकसभा सीटे हैं।
प्रवीण कुमार नागरकर्नूल लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव
बसपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष आर एस प्रवीण कुमार नागरकर्नूल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। प्रवीण कुमार एक पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं। बसपा कि विज्ञप्ति
में कहा गया कि हैदराबाद से उम्मीदवार की घोषणा जल्द ही की जाएगी। निवर्तमान लोकसभा में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी कर रहे हैं।
विभिन्न मुद्दों पर दोनों पार्टियों के बीच वैचारिक समानता: केसीआर
वहीं,केसीआर और प्रवीण कुमार के बीच बातचीत के बाद 5 मार्च को बीआरएस और बीएसपी ने लोकसभा चुनाव के लिए तेलंगाना में चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की। केसीआर ने तब कहा था कि विभिन्न मुद्दों पर दोनों पार्टियों के बीच वैचारिक समानता है क्योंकि उनके नेतृत्व वाली पिछली बीआरएस सरकार ने दलितों और अन्य लोगों के कल्याण के लिए दलित बंधु और अन्य योजनाएं लागू की थीं।
इधर,प्रवीण कुमार ने यह दावा करते हुए कहा था कि भाजपा के कारण देश में धर्मनिरपेक्षता खतरे में है। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी ने तेलंगाना को भाजपा और कांग्रेस से बचाने के लिए बीआरएस के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस प्रदेश में भाजपा की तरह बनती जा रही है।
प्रवीण कुमार ने कहा कि बीआरएस ने धर्मनिरपेक्षता की रक्षा की है। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने 13 मार्च को कहा कि बसपा के राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम, प्रवीण कुमार और पार्टी के अन्य नेताओं ने यहां केसीआर के आवास पर केसीआर के साथ बैठक की। बीआरएस ने अब तक 11 लोकसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।
यह भी पढ़े –
Breaking News: 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का होगा एलान, तेज हुई हलचल
ED ने जारी किया समन CO शशिभूषण से 2 अप्रैल, विधायक अम्बा प्रसाद से 4 अप्रैल को करेगी पूछताछ