𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️.. : झारखंड में कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद पर जमीन से जुड़े मामले में ED द्वारा उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। वहीं अब अंबा प्रसाद से ED पूछताछ करने वाली है। बता दें कि 4 अप्रैल को ED अंबा प्रसाद से पुछताछ करेगी वहीं अंकित साव से 5 अप्रैल को पूछताछ करेगी जबकि गोविंदपुर में पदस्थापित CO शशिभूषण सिंह से पूछताछ के लिए 2 अप्रैल की तारीख तय की है। ED पूछताछ को लेकर समन जारी कर दी है।
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके करीबी के कई ठिकानों पर छापेमारी में ED ने करीब 35 लाख नगद सहित कई दस्तावेज बरामद किये। दस्तावेज में जमीन से जुड़े कागजात के साथ कई जगहों के इन्वेस्टमेंट के भी कागजात बरामद किये गए।
बता दें कि छापेमारी में ED को 35 लाख रूपये मिले हैं जिसमें 15 लाख रूपये अकेले गोविंदपुर CO शशिभूषण सिंह के रांची स्थित ठिकानों से मिले। शशिभूषण सिंह फिलहाल धनबाद स्थित गोविंदपुर में बतौर CO के पद पर पदस्थापित हैं।
उनपर सरकारी जमीन का गड़बड़ झाला का लगातार आरोप लगता रहा है। रांची और हजारीबाग में उनपर आय से अधिक संपत्ति सहित कई मामले चल रहें हैं।
बता दें कि गोविंदपुर के CO शशिभूषण सिंह पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप भाजपा नेता ने लगाया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह दावा करते हुए लिखा है कि वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के सहयोग से गोविंदपुर सीओ शशिभूषण सिंह ने अकूत संपत्ति अर्जित की है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने CO शशिभूषण सिंह पर यह आरोप लगाया है कि CO ने रांची के विभिन्न इलाकों में अपने पत्नी, बच्चे, रिश्तेदार व दोस्तों के नाम से बहुत सारी जमीने खरीद रखी है।
इतना ही नहीं विनय सिंह ने शशिभूषण सिंह की रांची स्थित संपत्ति का ब्योरा एक्स पर जारी करते हुए यह दावा किया है कि रांची के नामकुम, अरगोड़ा, हेसाग, हटिया और तुपुदाना अंचल में शशिभूषण की पत्नी गीता देवी, भतीजी पूजा सिंह, बेटी रिया सिंह, भांजे की पत्नी प्रीति सिंह, मित्र मतबर सिंह, मनीष सिंह, मकसूदन सिंह, भांजा धनंजय सिंह, साला की पत्नी सुमन कुमारी, दोस्त की पत्नी रेणु सिंह, बलवीर जैन, निशांत कुमार, दिव्या कुमारी, नेहा कुमारी, अशोक कुमार और विक्की कुमार के नाम पर कई एकड़ जमीन खरीदी गई है।
ये भी पढ़े…
- Bihar:सैनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर वाली वीडियो पर भड़की कांग्रेस, जानें क्या है सच्चाई?
- Bihar: “बिहार से ही भारत के हिंदू राष्ट्र बनने की होगी शुरूआत”, सनातन महाकुंभ में बोले बाबा बागेश्वर
- Bihar:’भाजपा-नीतीश ने बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया’, गोपाल खेमका हत्याकांड पर भड़के राहुल
- Bihar:बिहार में वोटर्स को बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा होंगे SIR फॉर्म
- Bihar:गोपाल खेमका हत्याकांडः बेऊर जेल में छापेमारी तीन कक्षपाल निलंबित, दो अधिकारियों को शो कॉज नोटिस