सबसे ज्यादा 13 सौ करोड़ रूपये के चुनावी बॉन्ड Electrol bond खरीदने वाली कंपनी के मालिक कौन है सैंटियागो मार्टिन

KK Sagar
4 Min Read
सैंटियागो मार्टिन फ़ाइल फोटो

Highlights….

  • लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन ने की थी फ्यूचर गेमिंग कंपनी की स्थापना
  • 13 राज्यों में कंपनी का कारोबार
  • 1300 से ज्यादा कंपनियों ने दिया 12,155 करोड़ दान
  • कौन है लॉटरी किंग ऑफ इंडिया’ सैंटियागो मार्टिक
  • सैंटियागो मार्टिन की कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट, कपड़ा और हॉस्पिटैलिटी समेत अन्य बिजनेस

𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️.. : Supreme Court सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार SBI भारतीय स्टेट बैंक ने 12 मार्च को चुनाव आयोग को चुनावी बॉन्ड Electrol bond सौंपा दिया था जिसके बाद ECI चुनाव आयोग ने गुरुवार को चुनावी बॉन्ड के डेटा को सार्वजनिक कर दिया। लिहाजा सार्वजनिक होने के बाद हर तरफ यही चर्चा है कि राजनीति पार्टी को सबसे ज्यादा दान किसने किया।

आपको बता दें कि सबसे बड़े दानी यानी चुनावी बॉन्ड Electrol bond खरीदने वाली कोयंबटूर की फ्यूचर गेमिंग व होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। इस कंपनी ने 1368 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड Electrol बांड खरीदे हैं जो बांड की इस सूची में सबसे अधिक पैसे देने वाली कंपनी है।

लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन ने की थी फ्यूचर गेमिंग कंपनी की स्थापना

जानकारी दे दें कि फ्यूचर गेमिंग कंपनी की स्थापना 1991 में सैंटियागो मार्टिन ने की थी।  जिन्हें भारत का लॉटरी किंग कहा जाता है। उनकी कंपनी फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान देने वाली इकलौती कंपनी है।

13 राज्यों में कंपनी का कारोबार

बता दें कि 13 राज्यों में फ्यूचर गेमिंग कंपनी का कारोबार देश के फैला हुआ है और इन सभी जगह 1 हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। फ्यूचर गेमिंग कंपनी जिन राज्यों में लॉटरी का कारोबार कर रही है उनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, गोवा, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब शामिल हैं।

1300 से ज्यादा कंपनियों ने दिया 12,155 करोड़ दान

जारी किए गए इलेक्टोरल बॉन्ड Electrol bond के डेटा के अनुसार अप्रैल 2019 से खरीदे गए चुनावी बॉन्ड के कुल मूल्य का आधा हिस्सा 23 कंपनियों का है। ईसीआई द्वारा प्रकाशित डेटा के मुताबिक, एसबीआई ने कुल 12,155.51 करोड़ रुपये के बॉन्ड का विवरण दिया है। जो पिछले पांच सालों में 1,300 से अधिक कंपनियों ने खरीदे थे।

कौन है लॉटरी किंग ऑफ इंडिया’ सैंटियागो मार्टिक

लॉटरी किंग ऑफ इंडिया’ के नाम से जाना जाने वाला सैंटियागो मार्टिक अपने करियर के शुरूआती दिनों में म्यांमार के यांगून में मजदूरी किया करते थे। साल 1988 में वह भारत लौट आए। उसके बाद उन्होंने तमिलनाडु में आकर लॉटरी बिजनेस शुरू किया। इसके बाद उन्होंने अपने कारोबार का विस्तार कर्नाटक और केरल में भी किया  वहां से उन्होंने नॉर्थ ईस्ट में लॉटरी का बिजनेस शुरू कर दिया। यहां से सैंटियागो मार्टिन ने भूटान और नेपाल में भी अपनी कंपनी शुरू कर दी। लॉटरी के बिजनेस में उन्हें खूब फायदा हुआ। इतना ही नहीं सैंटियागो मार्टिक ने कंस्ट्रक्शन और रियल स्टेट में भी भाग्य आजमाया।

सैंटियागो मार्टिन की कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट, कपड़ा और हॉस्पिटैलिटी समेत अन्य बिजनेस

सैंटियागो मार्टिन ने लॉटरी के बाद कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट, कपड़ा और हॉस्पिटैलिटी समेत अन्य बिजनेस में भी किस्मत आजमाई। सैंटियागो मार्टिन ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ लॉटरी ट्रेड एंड अलाइड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष भी हैं, जो कि भारत में लॉटरी व्यापार के उत्थान और विश्वसनीयता को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। उनकी कंपनी प्रतिष्ठित विश्व लॉटरी एसोसिएशन फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सदस्य भी है।

ये भी पढ़े…

No comments to show.
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *