मिरर मीडिया: श्री हित भागवत सेवा समिति, गोविंदपुर द्वारा आगामी 2 अगस्त से 9 अगस्त 2023 तक सावन पुरुषोत्तम मास के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन गांधी मेला पथ, गोविंदपुर, धनबाद में होने जा रहा है। इस मौके पर प्रसिद्ध कथा वाचक श्री ललित वल्लभ महाराज जी व्यासपीठ पर विराजित होकर भगवान राधासर्वेश्वर प्रभु की दिव्य लीलाओं का गुणानुवाद करेंगे। 8 दिवसीय कथा का शुभारंभ विशाल कलश शोभायात्रा से होगा , जिसमें 1100 महिलाएं कलश उठायेगी। यह शोभायात्रा 2 अगस्त सुबह 6.00 बजे से गांधी मेला पथ से प्रारंभ होगी। यह यात्रा गाजे-बाजे के साथ पूरे गोविंदपुर का भ्रमण करते हुए कथास्थल पहुंचेगी । 7 दिनों के कथा के बाद कथा के आठवें दिन यानी 9 अगस्त को हवन एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह, विमल यादव, प्रणव सिंह, उमाशंकर सिंह , विकास दुबे, कन्हैया उपाध्याय, प्रिंस उपाध्याय, रंजीत पांडे, नयन मिश्रा , नंद किशोर उपाध्याय, मुकुल पांडे, नोवमी सिंह, जयप्रकाश सिंह, शशि सिंह सहित समस्त श्री हित भागवत सेवा समिति के सदस्य स्वागतकर्ता के रूप में मौजूद रहेंगे।