लालमणि वृद्धा आश्रम में वृद्धिजनों को मिला स्वास्थ्य लाभ : कुमार मधुरेंद्र सिंह की पहल पर दूसरी बार जांच करने पहुंची स्वास्थ्य टीम
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद के लोहार बरवा रोड, आसन डाबर, टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में गुरुवार के बाद शनिवार को पुनः स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। बता दें कि समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र सिंह के पहल पर आकस्मिक स्वास्थ्य जांच शिविर में टुंडी स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने समस्त पुरुष एवं महिला वृद्धजनों की शारीरिक जांच की।

गौरतलब है कि अन्य दिनों की भांति आश्रम में वृद्धजनों का हाल-चाल लेने जब कुमार मधुरेंद्र पहुंचे तो पाया कि कुछ वृद्धजन खांसी बुखार एवं सर्दी से पीड़ित है। उन्होंने तत्काल मोबाइल द्वारा इसकी सूचना टुंडी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ.जितेंद्र को देते हुए वृद्धजनों की तत्काल स्वास्थ जांच करने का आग्रह किया।
वहीं इस बाबत गुरुवार को आश्रम में जांच करने पहुंची टीम ने वृद्धजनों की समस्त शारीरिक जांच कर दवाइयां एवं सावधानी के परामर्श दिए जबकि टीम पुनः शनिवार को भी आश्रम में सभी की जांच की।