डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ेंगे. भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिये शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें आसनसोल से पवन सिंह को टिकट दिया गया था। अब पवन सिंह ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने के फैसले की जानकारी दी साथ ही बीजेपी आलाकमान का आभार जताया और चुनाव लड़ने में असमर्थता भी जताई है। पवन सिंह के बंगाल की आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से इनकार के बाद इस पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। टीएमसी ने पवन सिंह के चुनाव लड़ने से इनकार के बाद तंज कसा है और इसे बंगाल के लोगों की ताकत बताया है। टीएमसी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने लिखा है कि श्यही पश्चिम बंगाल के लोगों की कभी न हार मानने वाली भावना और लोगों की ताकत है। जानकारी के अनुसार पवन सिंह के आसनसोल से प्रत्याशी की घोषणा के बाद से ही टीएमसी ने सोशल मीडिया पर जबर्दस्त तरीके से पवन सिंह के खिलाफ आक्रोश खड़ा करने की कोशिश की गई थी।