Thursday, March 28, 2024
Homeराज्यगुजरातभूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के अगले मुख्यमंत्री : गर्वनर से मुलाकात कर...

भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के अगले मुख्यमंत्री : गर्वनर से मुलाकात कर कर सकते हैं सरकार बनाने दावा

मिरर मीडिया : आखिरकार गुजरात के अगले सीएम के नाम का ऐलान हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे। रविवार को गांधीनगर में विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र सिंह का नाम तय किया गया। इस बाबत भूपेंद्र पटेल गर्वनर आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर सरकार बनाने दावा कर सकते हैं।

जबकि सूत्रों कि माने तो भूपेंद्र पटेल मंगलवार को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। गौरतलब है कि भूपेंद्र सिंह गुजरात की घाटलोदिया सीट से विधायक हैं। सीएम की रेस में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, सीआर पाटिल और गोरधन झड़फिया भी थे, लेकिन गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक में अंतिम मुहर भूपेंद्र पटेल के नाम पर लगी।

Share This News :

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता
RELATED NEWS