Homeराज्यमिजोरममिजोरम में बड़ा हादसा रेलवे पुल गिरने से 26 मजदूरों की हुई...

मिजोरम में बड़ा हादसा रेलवे पुल गिरने से 26 मजदूरों की हुई मौत, प्रधानमंत्री ने राहत राशि का किया एलान

मिजोरम :मिजोरम के पर्वतीय सैरांग इलाके के पास बुधवार को बड़ा हादसा हुआ, जहां कुरुंग नदी पर बन रहे एक रेलवे पुल के ढहने से करीब 26 श्रमिकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की भी आशंका है।
बता दें कि राजधानी आइजल से करीब 21 किलोमीटर दूर सुबह 10 बजे के आसपास जब यह दुर्घटना हुई, तो करीब 40 मजदूर मौके पर मौजूद थे। रेलवे के अनुसार मिजोरम में रेलवे पुल के ढहने की घटना स्टील की गैन्ट्री (एक तरह की क्रेन) के गिरने के कारण हुई है। रेलवे ने मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया है।
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है। पीएम ने मृतक आश्रितों को दो लाख और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दस लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। रेलवे और पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 22 शव बरामद किए जा चुके हैं।
मालूम हो कि मरने वालों में 17 लोग अकेले बंगाल के थे जो पुकुरिया, इंग्लिश बाजार और मानिकचक के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक वैराबी (दक्षिणी असम के करीब ) और सैरांग को जोड़ने वाला यह पुल पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के तहत आता है जो 51.38 किमी लंबी रेलवे परियोजना का निर्माण करा रहा है।

Most Popular