जमशेदपुर : उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया। वहीं 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि संध्याकालीन छापामारी सह गश्ती के क्रम में परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह चौक से अवैध विदेशी शराब लदे एक टाटा सूमो, अंकित रजि नं- JH05F-6732 से अवैध शराब परिवहन करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य छापामारी में जुगसलाई रेलवे अंडरपास तथा जुगसलाई से एक होंडा एक्टिवा स्कूटर से परिवहन किये जा रहे अवैध बिदेशी शराब जब्त किया गया। वहीं बागबेड़ा थाना अंतर्गत सीपी टोला से अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

रॉबिश महाराजा रियर व्हिस्की 750 मिली लीटर, अवैध विदेशी शराब 50 कार्टून, 600 पीस का 450 लीटर बरामद किया गया है। वहीं किंग्स गोल्ड व्हिस्की 750 मिली लीटर का 10 बोतल 7.5 लीटर बरामद की गयी है। कुल अवैध विदेशी शराब 457.5 लीटर, .अवैध महुआ चुलाई शराब 25 लीटर जब्त किया गया हैं।

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री व इंटर स्टेट परिवहन को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है। उपायुक्त ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि जिले में अवैध रूप से शराब का भंडारण, विक्रय, परिवहन तथा दूसरे राज्यों से भी शराब के परिवहन की सूचना दें, सूचना दाता का नाम गुप्त रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।
इन फोन नम्बरों पर दें सूचना
- डीसी, पूर्वी सिंहभूम- 8986606951
- एसडीओ धालभूम- 7021806460
- एसडीओ घाटशिला- 9472737649
- सहायक आयुक्त, उत्पाद- 9430742366